16 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं सुष्मिता? बोलीं- मुझे विश्वास है...

6 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल के साथ रिश्ते में हैं. ब्रेकअप के बाद दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं.

सुष्मिता कर रहीं शादी?

सालों से रोहमान और सुष्मिता के बीच दोस्ती है. दोनों की केमिस्ट्री भी उनके फैंस को काफी पसंद है. ऐसे में एक्ट्रेस से अपने शादी के प्लान को लेकर बात की है.

फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में सुष्मिता सेन ने कहा, 'मुझे पता है कि पूरी दुनिया को लगता है कि अब मुझे सेटल हो जाने के बाद में सोचना चाहिए, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'

'ये बताना जरूरी है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं सही में शादी की व्यवस्था से प्यार करती हूं और उसका बहुत सम्मान करती हूं. और सौभाग्य से मुझे कुछ बढ़िया लोगों को जानने का मौका मिला है.'

'मेरे डायरेक्टर (राम माधवनी) और प्रोड्यूसर (अमिता माधवनी), बहुत खूबसूरत कपल्स में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं. लेकिन मैं कंपैनियनशिप, दोस्ती में बहुत विश्वास करती हूं.'

सुष्मिता ने आगे कहा, 'अगर दोस्ती है तो चीजें हो सकती हैं. लेकिन वो इज्जत और दोस्ती बहुत जरूरी है. और स्वतंत्रता भी बहुत जरूरी है. तो मुझे स्वतंत्रता से फर्क पड़ता है.'

सुष्मिता सेन ने रोहमान शॉल को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था. दोनों इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे. 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया था. अब दोनों फिर साथ हैं.

रोहमान शॉल का बॉन्ड सुष्मिता सेन की दोनों बेटियों रेने और आलिशा से भी काफी गहरा है. सभी को अक्सर साथ में टाइम स्पेन्ड करते देखा जाता है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुष्मिता सेन जल्द 'आर्या सीजन 3 अंतिम वार' सीरीज में नजर आने वाली हैं. ये 9 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.