एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने अफेयर और रिश्तों के चलते अक्सर खबरों में रहती हैं. पिछले साल बिजनेसमैन ललित मोदी संग उनका नाम जुड़ा था.
'गोल्ड डिगर' कहने वालों को जवाब
इस रिश्ते का खुलासा होने के बाद सुष्मिता को 'गोल्ड डिगर' बोलकर ट्रोल किया गया था. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि इसपर उनका रिएक्शन क्या था.
सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि खुद को 'गोल्ड डिगर' कहलाते देखने पर उन्हें हंसी आ गई थी. इसे लेकर एक्ट्रेस ने उस समय पोस्ट भी शेयर किया था.
उन्होंने कहा, 'मैंने वो पोस्ट सिर्फ इसलिए शेयर किया था ताकि मैं उसपर हंस सकूं. मैं इतनी दुखी नहीं थी. ये हंसने वाली बात थी क्योंकि आप एक औरत को गोल्ड डिगर कह रहे हैं और फिर उसपर कहानी लिखकर खुद पैसे कमा रहे हैं.'
सुष्मिता ने आगे कहा, 'एक चीज जो मुझे परेशान करती है वो ये कि जब अच्छे लोग चुप होते हैं, तो बुरे मजे लेते हैं. मैंने ये चीज कई बार होते हुए देखी है.'
'हम सोचते हैं कि जवाब देना अच्छी बात नहीं है. भाड़ में जाए अच्छाई. मैं बस लोगों को ये बताना चाहती हूं कि ऐसी चीजों पर मैं दिल खोलकर हंस रही हूं.'
उन्होंने ये भी कहा, 'इससे मुझे पता चलता है कि पीढ़ियां बदल गई हैं. लेकिन नैतिक रूप से लोगों में आज भी बदलाव नहीं आया है.'
2022 में गोल्ड डिगर कहलाने पर सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उन्हें डायमंड पसंद हैं, जिन्हें वो खुद खरीदना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस के सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा संग अन्य सामने भी आई थीं.
सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रोमांस कुछ ही महीनों तक चला था. फिर दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने कभी इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया.