2 महीने पहले शुरू हुआ रोमांस, टूटा सुष्मिता-ललित का रिश्ता
(Image credit: Instagram)खबरें हैं कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन का ब्रेकअप हो गया है.
महज दो महीने पहले ही ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ रिलेशनशिप में होने का ऐलान किया था.
ललित ने लिखा था- 'मैं अपनी पार्टनर के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं. मेरा प्यार सुष्मिता सेन.'
ललित ने पोस्ट में सुष्मिता को गलती से बेटर हाल्फ तक बता दिया था. जिसे बाद में उन्होंने ठीक किया.
इसी के साथ आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपनी कई सारी फोटोज को शेयर किया था.
यहां तक कि ललित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदल कर सुष्मिता के साथ की लगा ली थी.
ललित ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी बदलाव करते हुए सुष्मिता का जिक्र किया था, और उन्हें पार्टनर इन क्राइम बताया था.
लेकिन अब की तस्वीर इन सब से अलग है. ललित मोदी के अकाउंट पर सुष्मिता के साथ वाली सभी अपडेट्स गायब हैं.
माना जा रहा है कि कपल के ब्रेकअप का रीजन, एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं.