गॉर्जियस है सुष्मिता की बड़ी बेटी, स्माइल पर फिदा फैंस

18 October, 2022

सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन अपने गॉर्जियस लुक्स की वजह से छाई रहती हैं.

रेने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. रेने अपनी मां सुष्मिता संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं.

रियल लाइफ में रेने क्यूट और  फैशनिस्टा हैं. रेने की पर्सनैलिटी फैंस को चार्मिंग लगती है.

रेने को सुष्मिता ने गोद लिया था. रेने की बहन अलीशा है. दोनों बहनों में काफी प्यार है.

रेने एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. एक्टिंग के अलावा वे बचपन से बेहतरीन डांसर भी हैं. 


रेने 23 साल की हैं. वे शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं.

रेने इंस्टा पर फैमिली संग फोटोज शेयर करती हैं. उनकी किलर स्माइल पर फैंस मरते हैं.

समय के साथ रेने और भी खूबसूरत  होती जा रही हैं. रेने अपनी मां और  बहन के करीब हैं.