21 Jan, 2023 Source - Instagram

चमचमाती कार के साथ सुष्मिता सेन, करोड़ों में है कीमत

खुद को दिया ये महंगा तोहफा

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. नए साल के आगाज पर सुष्मिता सेन ने खुद को लग्जूरियस कार तोहफे में दी है. 

गुड न्यूज शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर नई कार की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. 

सष्मिता सेन ने अपनी कार कलेक्शन में Mercedes AMG GLE 53 Coupe को शामिल किया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mercedes AMG GLE 53 Coupe की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है.

कार का वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन लिखती हैं, और जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है. वो खुद को यह शक्तिशाली सुंदर उपहार देती है. 

सुष्मिता सेन के चेहरे की खुशी बता रही है कि शनिवार का दिन उनकी जिंदगी के लिए एक यादगार दिन बन गया है.

सुष्मिता सेन ने जैसे ही लग्जरी कार खरीदने की गुड न्यूज शेयर की है. भाभी चारू असोपा और भाई राजीव सेन कमेंट में उन्हें बधाई देते नजर आए.

सुष्मिता सेन के चाहने वाले उनकी खुशी में खुश दिख रहे हैं.

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो इन दिनों आर्या 3 की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.