21 Apr 2025
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स भाभी चारु असोपा साल 2023 में तलाक लेकर अलग हो गए थे. लेकिन दोनों की अनबन अब तक सुर्खियों में बनी हुई है.
दरअसल, चारु और राजीव तलाक के बाद भी बेटी के खातिर दोस्त बने हुए थे. साथ घूमते थे. लेकिन हाल ही में चारु अचानक से मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गईं.
चारु ने दावा किया था कि मुंबई में खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल हो गया था. इसलिए उन्होंने बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला किया.
चारु के स्टेटमेंट के बाद राजीव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. लोगों ने कहा कि वो अच्छे पिता नहीं हैं. तभी से चारु और राजीव एक दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं.
ट्रोलिंग के बीच अब राजीव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारे क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं. राजीव ने अपनी कई सोलो पिक्चर्स शेयर की हैं.
फोटोज के साथ उन्होंने कई सारे तंज भरे मैसेज भी साझा किए हैं. एक मैसेज में लिखा है- जब आपके पास सोने का दिल हो और आपके इरादे नेक हो तो...आप किसी को खोते नहीं हो, बल्कि वो लोग आपको खोते हैं.
दूसरे मैसेज में लिखा है- अपनी शांति को बनाए रखें और बेवकूफों को उनके गेम खेलने दें.
राजीव के क्रिप्टिक पोस्ट देखने के बाद फैंस का मानना है कि उन्होंने एक्स वाइफ चारु असोपा पर निशाना साधा है.
राजीव की पोस्ट पर उन्हें फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- आपने ठीक कहा...सही लोगों को खुद को प्रूव करने की जरूरत नहीं होती. वैसे राजीव और चारु की लड़ाई में आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं?