EX वाइफ ने छोड़ा मुंबई, बेटी से दूर होकर दुखी सुष्मिता के भाई, चारु पर कसा तंज! जिंदगी में कभी...

13 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स भाभी चारु असोपा अपने बीच की अनबन को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

EX वाइफ पर राजीव का तंज?

दरअसल, चारु बेटी को लेकर अचानक मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन राजस्थान शिफ्ट हो गई हैं. चारु राजस्थान के बीकानेर में ही घर खरीद रही हैं. फिलहाल वो अपने पेरेंट्स के घर में रह रही हैं. 

Credit: Credit name

चारु का कहना है कि मुंबई में रहने पर हर महीने उन्हें 1 से 1.5 लाख का खर्च उठाना पड़ रहा था, जो उनके लिए बहुत मुश्किल था. बेटी संग रहने की वजह से वो शूटिंग भी नहीं कर रही थीं. उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है.  

Credit: Credit name

ऐसे में घर का किराया देना और अकेले बेटी की परवरिश करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, जिस वजह से वो अपने पेरेंट्स के घर शिफ्ट हो गई हैं. वो वहीं से ऑनलाइन सूट बेचने का बिजनेस कर रही हैं.

Credit: Credit name

मगर चारु के अचानक मुंबई छोड़ने पर उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन काफी परेशान हैं, क्योंकि वो अब अपनी लाडली बेटी जियाना से दूर हो गए हैं, जो तलाक के बाद चारु संग रहती है. 

Credit: Credit name

रावीज ने पहले एक इंटरव्यू में दावा किया था कि चारु फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को लेकर झूठ बोल रही हैं, वो बस उन्हें बेटी से दूर करना चाहती हैं.

Credit: Credit name

वहीं, अब राजीव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. राजीव के पोस्ट में देख सकते हैं कि एक आदमी लिफ्ट के बाहर खड़ा इंतजार कर रहा है. 

Credit: Credit name

तभी दोनों लिफ्ट के दरवाजे एक साथ खुलते हैं. एक लिफ्ट में कैजुअल ड्रेस में एक आदमी खड़ा होता है, तो वहीं दूसरी लिफ्ट में एक ग्लैमरस महिला होती है. 

Credit: Credit name

लेकिन लिफ्ट के बाहर खड़ा शख्स ग्लैमरस महिला की लिफ्ट में जाने के बजाए सिंपल ड्रेस में मौजूद आदमी की लिफ्ट में जाना पसंद करता है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- कभी-कभी आपको जिंदगी में सुरक्षित चीजों को चुनना पड़ता है.

Credit: Credit name

राजीव की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का मानना है कि उन्होंने एक्स वाइफ चारु पर निशाना साधा है. अब एक्स कपल राजीव और चारु के बीच की अनबन कहां जाकर रुकती है, ये देखने वाली बात होगी. 

Credit: Credit name