14 Apr 2025
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स भाभी चारु असोपा का तलाक सालों पहले हो चुका है. लेकिन अलग होने के बावजूद भी दोनों के बीच की खटपट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
चारु अचानक मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान शिफ्ट हो गई हैं. बेटी को भी वो अपने साथ ले गई हैं.
चारु का कहना है कि मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल का खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. मुंबई में उनका खर्च हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच हो रहा था, जो आसान नहीं है.
मगर चारु के दावों को उनके एक्स हसबैंड राजीव ने पूरी तरह से झूठा बताया है. राजीव का कहना है कि चारु को कोई फानेंशियल प्रॉब्लम नहीं है.
वहीं, अब राजीव ने एक्स वाइफ चारु को लेकर काफी शॉकिंग खुलासा किया है. TOI संग इंटरव्यू में राजीव ने दावा किया है कि उन्होंने चारु को उनके 20 साल पुराने दोस्त से बात करते हुए पकड़ा है.
राजीव बोले- हम सभी दुबई में एक फैमिली की तरह साथ में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे थे. मैंने तब देखा कि चारु मेरे पीठ पीछे छुपकर मेरे 20 साल पुराने दोस्त से बात कर रही थी.
चारु ने मेरे दोस्त को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रखा है. मैंने जब पूछा तो वो पूरी तरह से नंब हो गई थी. चारु के अपने कई सारे मेल फ्रेंड्स हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी लाइन क्रॉस की.
मेरे बेस्ट फ्रेंड से सीक्रेटली दोस्ती की. तभी से चारु और मेरे बीच चीजें और भी ज्यादा खराब हो गईं. मैं इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता.
राजीव से जब बेटी जियाना संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो राजीव ने कहा कि चारु बेटी से उन्हें दूर कर रही हैं.
राजीव बोले- कई दफा मुझे मेरी बेटी से मिलने के लिए मना कर दिया गया है. अब इसका सिर्फ यही एक ऑप्शन बचा है कि कोर्ट में फाइट की जाए.
वहीं, चारु के मुंबई छोड़ने पर राजीव ने कहा कि चारु को सही गलत के बारे में समझ नहीं है. उन्हें सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलना आता है, ताकि मीडिया में सिंपैथी ले सकें.
राजीव का दावा है कि चारु को कोई आर्थिक तंग नहीं है. वो सिर्फ उन्हें दुनिया के सामने नीचा दिखाना चाहती हैं.