19 जुलाई 2022
फोटो: सोशल मीडिया 

सुष्मिता से पहले इन सेलेब्स ने डेट किए अरबपति

सुष्मिता सेन, IPL के फाउंडर ललित मोदी को डेट कर रही हैं. मोदी की नेट वर्थ 3996 करोड़ रुपये के करीब है.

फोटो: सोशल मीडिया 

कॉमेडियन पीट डेविडसन, किम कर्दाशियां को डेट कर रहे हैं. किम, अरबपति रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसवुमन हैं.

फोटो: सोशल मीडिया 

जूलिया फॉक्स ने रैपर कान्ये वेस्ट को डेट किया था. कान्ये भी अरबपति हैं और किम कर्दाशियां के एक्स पति हैं.

फोटो: सोशल मीडिया 

एमी जैक्सन ने करोड़पति George Panayiotou को डेट किया था. दोनों की सगाई भी हुई थी और उनका एक बच्चा भी है.

फोटो: सोशल मीडिया 

जॉनी डेप की एक्स वाइफ एम्बर हर्ड ने अरबपति एलन मस्क को डेट किया था. एलन स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक हैं.

फोटो: सोशल मीडिया 

एक्ट्रेस मिरांडा केर ने अरबपति इवान स्पीगल को 2017 में डेट किया था. इवान, स्नैपचैट के को-फाउंडर हैं.

फोटो: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की है. राहुल की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये है.

फोटो: सोशल मीडिया 

सिंगर रिहाना ने अरबपति बिजनेसमैन हसन जमील को डेट किया था. दोनों का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल था.

फोटो: सोशल मीडिया 

सुपरमॉडल कार्ली क्लॉस ने अरबपति जॉशुआ कुशनर से शादी की है. वह रियल एस्टेट डेवेलपर चार्ल्स कुशनर के बेटे हैं.

फोटो: सोशल मीडिया 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More