11 APR
Credit: Instagram
एक्ट्रेस चारु असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी की थी. मगर 4 साल बाद उनका तलाक हो गया. उनकी एक बेटी है.
अब तलाक के 2 साल बाद चारु ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है. वो बेटी जियाना संग अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं.
इतना ही नहीं चारु ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है. वो ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करने लगी हैं. ये फैसला उन्होंने क्यों लिया है इसकी वजह बताई है.
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में चारु ने बताया वो बीते 1 महीने से बीकानेर में अपने पेरेंट्स के घर पर हैं. बेटी भी उनके साथ हैं.
वो कहती हैं- मैंने मुंबई छोड़ दिया है. अभी पेरेंट्स के साथ रह रही हूं. मुंबई में रहना आसान नहीं है. काफी पैसा लगता है.
वहां किराया और बाकी चीजें मिलाकर मेरा महीने का खर्चा 1 लाख से 1.5 लाख था. ये आसान नहीं था. मैं जियाना को नैनी के साथ अकेले नहीं छोड़ सकती थी.
मेरी शूटिंग Naigaon, मुंबई में होती थी. ये काफी मुश्किल हो जाता था. वापस अपने घर लौटना और नया काम शुरू करना पूरी तरह से प्लान्ड था.
ये जल्दबाजी में लिया फैसला नहीं था. राजीव बेटी से मिलने के लिए बीकानेर आ सकता है. मुंबई छोड़ने से पहले मैंने राजीव को अपने प्लान्स के बारे में बताने के लिए मैसेज किया था.
चारु ने बताया वो अपना बिजनेस खुद मैनेज कर रही हैं. स्टॉक लाने से पैकेज भेजने तक. वो बीकानेर में जल्द अपना घर खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं.