एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 'मेजर' हार्ट अटैक का सामना करने के बाद काम पर वापस लौट आई हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
शुक्रवार शाम सुष्मिता सेन को मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया. यहां वो अपनी नई फिल्म ताली पर काम करने आई थीं.
फिल्म ताली की डबिंग के लिए जाते हुए सुष्मिता सेन ने पैपराजी के कैमरा के लिए पोज भी किया. उनके अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
फैंस एक्ट्रेस से काफी खुश हो गए हैं. कई यूजर्स ने वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर सुष्मिता को फाइटर और क्वीन बताया है.
फिल्म ताली में सुष्मिता सेन एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. उनका लुक भी कुछ समय पहले सामने आया था.
सुष्मिता ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.
सुष्मिता इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ऐसे में उनके इस खुलासे ने सभी को शॉक में डाल दिया था.
47 साल की सुष्मिता सेन ने काम पर वापसी से पहले लैक्मे फैशन वीक 2023 में रैम्प वॉक किया था. इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी.
हार्ट सर्जरी से रिकवरी के बाद सुष्मिता सेन ने वापस अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. उन्होंने स्ट्रेचिंग करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी.