7 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हार्ट अटैक के बाद फिर शुरू हुई सुष्मिता की फिटनेस जर्नी, करती दिखीं योग, फैंस बोले- रिस्पेक्ट

सुष्मिता की फिटनेस जर्नी

हार्ट अटैक का सामना करने के बाद एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस की राह पर एक बार फिर चल पड़ी हैं. उन्होंने अपना नया फोटो शेयर कर इस बारे में बताया है.

सुष्मिता ने कुछ दिन पहले ही फैंस को बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी एंजियोप्लास्टी  हुई है.

अब वो फिर से खुद को फिट बनाने की राह पर चल निकली हैं. सुष्मिता ने योग करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है.

फोटो में सुष्मिता को व्हील पर स्ट्रेचिंग करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके कार्डियोलॉगिस्ट ने उन्हें एक्सरसाइज की इजाजत दे दी है.

सुष्मिता अपनी फोटो के कैप्शन में लिखती हैं कि  उनकी हैप्पी होली इसी अंदाज में रही है.

इस फोटो को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस से बेहद इम्प्रेस हो गए हैं. कई यूजर्स का कहना है कि सुष्मिता से शक्तिशाली कोई नहीं है.

एक यूजर ने लिखा, 'अगर सभी के पास आपके जैसी हिम्मत होती तो दुनिया बदल जाती.' एक और ने लिखा, 'आपको ठीक देखकर खुश हूं.' एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'रिस्पेक्ट मैम.'

2 मार्च को सुष्मिता सेन ने खुलासा किया था कि उन्हें कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई थी.

सुष्मिता इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ऐसे में उन्हें हार्ट अटैक आने की बात सुनकर फैंस और बाकी लोगों को बड़ा झटका लगा था. लेकिन अब एक्ट्रेस ठीक हैं.