ऐश्वर्या संग सुष्मिता की तस्वीर, आर्या एक्ट्रेस बोलीं- उनकी खूबसूरती देख मैंने भी हार मान ली थी

15 Feb 2024

फोटो- सोशल मीडिया

वेब सीरीज 'आर्या 3' के लिए चर्चा में आईं सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या की तारीफों के पुल बांधे. एक्ट्रेस ने कहा- इनके जितनी खूबसूरत कोई नहीं. 

वीडियो हो रहा वायरल

"मैं जब भी भगवान की हैंडराइटिंग की बात करती हूं तो ये खोलती हूं." फोटो में ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन साथ में नजर आ रही हैं, जब दोनों ने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. 

"मैं जब भी भगवान की हैंडराइटिंग की बात करती हूं तो ये खोलती हूं." फोटो में ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन साथ में नजर आ रही हैं, जब दोनों ने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. 

"लोग मेरे पास आए और कहा कि जिस कॉम्पिटीशन में मैं जा रही हूं, उसके लिए ऐश्वर्या भी आ रही हैं. तब मैंने सोचा था कि अगले साल चली जाऊंगी या उसके बाद, क्योंकि इस बार तो मेरे जीतने का कोई चांस ही नहीं."

"मेरी नजरों में ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत थीं कि कोई भी खिताब जीतना उनके बाएं हाथ का खेल लगता था. और फिर लाइफ में हमारे साथ खेला कर दिया."

"हम दोनों को अलग-अलग कॉम्पिटीशन का हिस्सा बनाया और हम दोनों ने इंडिया के लिए क्राउन जीता. ये फोटो तब की है, जब हम दोनों ने इंडिया के लिए क्राउन जीता था और हम मिले थे."

"इंडिया के लिए बहुत बड़ा साल रहा. हम दोनों के अंदर की फीलिंग अलग थी. एक मिस यूनिवर्स और एक मिस वर्ल्ड."