30 Jan 2023
Source - instagram
हाथ में बंदूक...मुंह में सिगार, धुआं उड़ाते सुष्मिता सेन का माफिया लुक वायरल
छा गई आर्या
सुष्मिता ने 2020 में आर्या से ओटीटी पर डेब्यू किया था. जहां एक्ट्रेस को सभी ने बेहद पसंद किया था.
सुष्मिता का माफिया से अकेले लड़ने वाला कैरेक्टर हर किसी को बेहद लुभा गया था.
आर्या सीजन 3 का टीजर लॉन्च हो गया है. सुष्मिता इस बार भी फैंस को इम्प्रेस करती नजर आ रही हैं.
टीजर में सुष्मिता का बिंदास अंदाज देख फैंस हाइली एक्साइटेड हो गए हैं.
पहले सीजन के अंत तक ही हमने देख लिया था, कि आर्या शेरनी में बदल चुकी हैं.
लेकिन इस बार तो सिगार जलाकर, मुंह से धुआं उड़ाती सुष्मिता स्टाइल से पिस्तौल लोड करती दिख रही हैं.
ब्लैक टॉप और खुले बालों में सुष्मिता का लुक काफी दमदार लग रहा है.
लगता है आर्या का तीसरा सीजन और भी ज्यादा थ्रिल और एक्शन से भरपूर होने वाला है.
हर बार की तरह सुष्मिता ने इस बार भी अपने अंदाज से लोगों को चौंका दिया है.