सुशांत की मौत के बाद भी उसकी आवाज सुनती हैं बहन, बोलीं- भाई को महसूस किया है...

20 FEB 2024

Credit: Instagram

सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए 3 साल हो गए हैं. 14 जून को एक्टर ने अंतिम सांस ली थी.

श्वेता ने किया भाई को याद

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पॉडकास्ट में भाई को याद किया है. उन्होंने बताया भले सुशांत नहीं है लेकिन उनकी मौजूदगी वो आज भी महसूस करती हैं.

श्वेता ने भाई की मौत के बाद घटे डेढ़ साल का एक किस्सा शेयर किया. बताया कैसे उन्हें एक्टर की आवाज कानों में सुनाई दी.

वो कहती हैं- मैंने कई बार सुशांत की प्रेजेंस को फील किया है. हमारा क्यूट रिलेशन था. हम हमेशा साथ रहे थे. बहुत हंसी मजाक होता था.

एक बार मेरे ईयरपोड खो गए थे. मैं हर जगह उन्हें ढूंढ रही थी, लेकिन वो मिल नहीं रही थे. फिर धीरे से भाई की आवाज मेरे कान में आई.

उसने बताया कि ईयरपोड तुम्हारे पर्दे के पीछे हैं. जब देखा तो मुझे ईयरपोड मिल गए. मैंने कहा भाई ये तो बहुत डरावना है.

तब उसने मुझे कहा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये नॉर्मल है. मेरी फिजीकल बॉडी यहां नहीं है लेकिन हम कनेक्ट कर सकते हैं, मैं तुमसे बात कर सकता हूं.

ये किस्सा सुशांत की मौत के डेढ़ साल बाद हुआ था. अभी भी सुशांत काफी कुछ करता रहता है. मुझे उसकी मौजूदगी मालूम पड़ती है.

श्वेता सिंह कीर्ति की इन बातों को सुनकर फैंस इमोशनल हो गए हैं. मिस यू सुशांत यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.