9 AUG 2025
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. टीवी और बॉलीवुड सितारे भी इस खास दिन को अपने भाई-बहन संग यादगार बना रहे हैं.
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
रक्षाबंधन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उनकी याद में इमोशनल हो गईं. भाई सुशांत को याद करते हुए श्वेता ने उनके लिए एक भावुक नोट लिखा है.
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
श्वेता ने सोशल मीडिया पर भाई सुशांत संग बिताए हुए अपने खूबसूरत पलों का एक वीडियो शेयर किया है. श्वेता की पोस्ट में भाई संग उनका बॉन्ड देखा जा सकता है.
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- कभी-कभी लगता है कि तुम हमसे दूर गए ही नहीं. लगता है कि तुम यहीं आसपास हो. पर्दे के पीछे छुपकर खामोशी से हमें देख रहे हो.
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
'फिर अगले ही पलों में दर्द महसूस होने लगता है. क्या मैं अब कभी तुम्हें नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी अब सिर्फ एक एको बनकर रह जाएगी?'
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा और ज्यादा है कि शब्द भी कम पड़ जाते हैं. तुम्हें खोने का दर्द मेरे अंदर रहता है. हर गुजरते दिन के साथ ये गहरा हो रहा है...कड़वाहट के साथ नहीं बल्कि क्लैरिटी के साथ.'
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
श्वेता ने आगे लिखा- भाई, मुझे पता है कि हम फिर मिलेंगे, जहां आत्माएं एक दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्यार की भाषा से पहचानेंगी.
Photo: Instagram @shwetasinghkirti
'तब तक मैं यही रहती हूं. अभी भी अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांधती हूं. अभी भी ये दुआ कर रही हूं कि तुम जहां भी हो, वहां खुशी, शांति और रोशनी के साथ रहो. '
Photo: Instagram @sushantsinghrajput
सुशांत के लिए बहन श्वेता की पोस्ट ने फैंस का दिल छू लिया है. फैंस भी एक्टर को याद कर इमोशनल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @sushantsinghrajput
सुशांत की बात करें तो वो 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के दर्द से फैंस अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं.
Photo: Instagram @sushantsinghrajput