किराए पर लिया सुशांत सिंह राजपूत का घर, जमकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, बोली- मैं खुश हूं...

8 July 2025

Credit: Instagram @adah_ki_adah

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बीते साल सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट किराए पर लिया था. तबसे अबतक वो वहां आराम से रह रही हैं.

अदा ने तोड़ी चुप्पी

Credit: Instagram @adah_ki_adah

हालांकि, जब ये खबर मार्केट में फैसी थी तब अदा को काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. पहली बार अदा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. 

Credit: Instagram @adah_ki_adah

अदा ने कहा- मुझे लगा कि लोग मेरे घर में प्रवेश करने को लेकर बहुत खुश हैं, लेकिन सबकुछ उल्टा निकला. कुछ मीडिया हाउसेस ने क्लिकबेट के लिए हेडलाइन्स चलानी शुरू की थीं.

Credit: Instagram @adah_ki_adah

वो मेरे नाम से हेडलाइन्स बना रहे थे औऱ लिख रहे थे कि मुझे लोग सुशांत के घर को किराए पर लेने को लेकर क्रिटिसाइज कर रहे हैं.

Credit: Instagram @adah_ki_adah

उस आर्टिकल पर मैंने लोगों के पॉजिटिव कॉमेंट्स पढ़े हैं. वो लोग खुश थे, मेरे सुशांत के फ्लैट को किराए पर लेने को लेकर. कह रहे थे कि अदा महादेव की भक्त है. 

Credit: Instagram @adah_ki_adah

पर कुछ लोगों ने क्लिकबेट के लिए मेरे नाम से हेडलाइन्स चलाईं, मुझे बुरा लगा. लेकिन मैं वहां रहकर खुश हूं औऱ अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Credit: Instagram @adah_ki_adah

बता दें कि अदा जल्द ही नई फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसपर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट बनी हैं. 

Credit: Instagram @adah_ki_adah