17 Jan 2023 Source - Instagram

जिसके बिना नहीं रहते थे सुशांत, मौत के ढाई साल बाद वो भी चला गया

चला गया सुशांत का दोस्त

सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे लगभग ढाई साल हो चुके हैं. 

उनके मौत के सदमे से फैंस अभी तक उबर भी ना पाए थे कि एक और बुरी खबर आ गई है. 

सुशांत के पेट डॉगी फज की मौत हो गई है. ये खबर सुन फैंस और भी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं. 

यूजर्स सुशांत और फज की वीडियोज और फोटोज शेयर कर लगातार अपनी फीलिंग्स को जाहिर कर रहे हैं. 

फज की मौत की खबर सुशांत की बहन प्रियंका ने ट्वीट कर दी. 

उन्होंने लिखा- तुमने अपने दोस्त के स्वर्ग राज को ज्वाइन कर ही लिया. हम भी जल्दी ही तुम्हारा साथ देंगे. 

फज सुशांत की मौत के बाद से ही सदमे में था. वो इधर-उधर हैरान परेशान घूमता दिखता था.

फज की कई फोटोज भी वायरल हुई थी, जहां वो गुमसुम बैठा सुशांत की फोटो को निहारता दिखा था.

फैंस सुशांत के सच्चे साथी फज की आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं.