भाई के साथ क्या हुआ बता दो... सुशांत की बहन का पोस्ट, कुर्सी पर बैठे दिखे लाचार पिता

14 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 14 जून 2020 को एक्टर ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. 

सुशांत को किया बहन ने याद

कहा गया था कि सुशांत परेशान थे और उन्होंने अपनी जान ले ली. लेकिन असल में उस दिन क्या हुआ था इसका अंदाज आज भी किसी को नहीं है.

सुशांत टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर थे. साथ ही अपनी चार बहनों की जान भी थे. उनकी मौत के बाद से अभी तक उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति उनकी मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी हैं.

अब दिवंगत एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इनमें सुशांत को बहनों के साथ देखा जा सकता है.

एक वीडियो में सुशांत अपनी चारों बहनों के साथ हैं, तो दूसरी में उनके लिए पूजा की जा रही है और बहन श्वेता भजन गा रही हैं. 

कैप्शन में श्वेता सिंह ने लिखा, 'भाई चार साल हो गए हैं तुम्हें हमें छोड़कर गए हुए. हमें आज भी नहीं पता कि 14 जून 2020 को क्या हुआ था.'

'तुम्हारी मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है. मैँ हारा हुआ महसूस कर रही हूं और सच जानने के लिए अधिकारियों का दरवाजा बार-बार खटखटा चुकी हूं.'

'मेरा धैर्य टूट रहा है और मैँ हार मान रही हूं. लेकिन आज मैँ एक आखिरी बार सभी से पूछती हूं कि दिल पर हाथ रखकर बताओ कि हम अपने भाई सुशांत के साथ क्या हुआ उसे जानने का हक नहीं रखते.'

श्वेता ने आग्रह किया कि सुशांत के साथ जो हुआ वो उन्हें सीधे शब्दों में बता दिया जाए, ताकि उनका परिवार आगे बढ़ सके. यूजर्स भी सुशांत को याद कर इमोशनल हो रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत, टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में फेमस हुए थे. इसके बाद 'धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' से उन्हें फिल्मी दुनिया में पहचान मिली थी.