पूरा देश भाई-बहन के रिश्ते का खूबसूरत त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है. बॉलीवुड सितारे भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन पर प्यार लुटा रहे हैं.
Title 2
रक्षाबंधन के मौके पर श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के बचपन से लेकर जवानी तक के कई फोटोज शेयर किए.
सुशांत की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने अपने दिल का दर्द भी बयां किया. उन्होंने लिखा- कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए, तुम तो यहीं हो.
'कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नई देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी. तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी.'
'तुम्हें खोने का दर्द, किसी से बांटना भी चाहूं तो मैं नहीं बांट सकती. ये दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा हो रहा है.'
अपने फेवरेट स्टार सुशांत सिंह राजपूत के बपचन और बहनों संग उनके रक्षाबंधन की झलक और प्यार देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं. बतपन में एक्टर काफी क्यूट थे.
एक यूजर ने लिखा- जब भी मैं सुशांत की तस्वीरें देखती हूं तो रोने लग जाती हूं. दूसरे ने लिखा- आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. एक्टर की मौत के दर्द को फैंस अब तक भूल नहीं पाए हैं.
सुशांत ने 'काई पो चे', 'शुद्ध देसी रोमांस' , एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया था. सुशांत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.