21 Aug 2025
Photo: X/@SurveenChawla
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपनी नई हॉरर वेब सीरीज 'अंधेरा' को लेकर सुर्खियों में है. ये सुपरनैचुरल हॉरर शो 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है.
Photo: X/@PrimeVideoIN
इस वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने पुराने दिनों की घटना को याद किया. जब वो अपनी फैमिली के साथ घूमने गईं थीं.
Photo: X/@SurveenChawla
एक्ट्रेस ने इंडोनेशिया के बाली शहर में अपने साथ हुई डरावनी घटना के एक्सपीरियंस को शेयर किया और बताया कि उसके बाद वो सभी कितना डर गए थे.
Photo: X/@SurveenChawla
दरअसल एक पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्ट्रेस सुरवीन ने बताया कि बाली के लोग अपने पारंपरिक कपड़ों में पूजा कर रहे थे. इस दौरान उनके जीजा ने दो बाली लड़कियों की फोटो अपने कैमरे में क्लिक की.
Photo: X/@SurveenChawla
एक्ट्रेस ने बताया, 'इसके बाद उनके परिवार में अजीब घटनाएं शुरू हो गई. उनकी बड़ी मम्मी तालाब में गिर गई, किसी को चोट लग गई, उनकी भतीजी को एलर्जी हो गई और एक भतीजे ही हालत इतनी गंभीर हुई कि डॉक्टर को बुलाना पड़ा.'
Photo: X/@SurveenChawla
'सबसे खतरनाक और डरावनी बात तब हुई जब आखिरी रात उनके जीजा ने अपने फोन में फोटोज देखीं. उन दो बाली लड़कियों की फोटो में ड्रैकुला जैसे दांत नजर आए.'
Photo: X/@SurveenChawla
सुरवीन ने कहा, 'अगर ये दांत पहले दिखे होते तो शायद उनके जीजा फोटो नहीं लेते. ये देख सब हैरान हो गए थे कि फोटो में दांत कैसे आ गए. जबकि लड़कियां ट्रेडिशनल कपड़ों में सुंदर लग रही थीं.'
Photo: X/@SurveenChawla
बता दें कि वेब सीरीज 'अंधेरा' इस समय प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस हॉरर इन्वेस्टिगेशन सीरीज में सुरवीन के अलावा प्राजक्ता कोली, करणवीर मल्होत्रा, प्रिया बापट जैसे स्टार्स नजर आए हैं.
Photo: X/@PrimeVideoIN