30 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुरवीन चावला हालिया रिलीज सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 में दिखी हैं. शो में उन्होंने पंकज त्रिपाठी, जीशान आयूब संग काम किया है.
सुरवीन आज सक्सेसफुल हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया कैसे वो कई दफा कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं. उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.
सुरवीन ने एक घटना बताई जब डायरेक्टर ने उन्हें kiss करने की कोशिश की थी. वो भी तब जब वो जानता था एक्ट्रेस शादीशुदा हैं.
सुरवीन ने कहा- एक नामी डायरेक्टर के साथ मेरी मीटिंग हुई. वो मुझे छोड़ने दरवाजे तक आया, उसे पता था मैं मैरिड हूं.
मीटिंग के दौरान इसे लेकर हमारी बात हुई थी. उसने पूछा था पति क्या करता है. लेकिन जैसे ही मैं वहां से निकलने लगी, उसने kiss करने की कोशिश की.
वो दरवाजे के पास आकर सीधा मेरे फेस पर आया और मुझे kiss करने की कोशिश करने लगा, मैं शॉक्ड हो गई थी.
मुझे उसे पीछे धकेलना पड़ा. अपने कैबिन के दरवाजे पर वो मुझे छोड़ने आया था. तब वहां कोई नहीं था. मैंने तुरंत उसे दूर हटने को कहा था.