पति संग साउथ एक्ट्रेस का बर्फीली वादियों में रोमांस, तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक

30 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

तमिल सिनेमा की जानी-मानी जोड़ी सूर्या और ज्योतिका फैंस की फेवरेट है. हालांकि काफी वक्त से दोनों की शादी में खटपट की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि कपल का तलाक होने वाला है.

फिनलैंड में सूर्या-ज्योतिका

इन खबरों की शुरुआत तब हुई थी जब ज्योतिका ने अपने बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया. लेकिन अब ज्योतिका और उनके पति सूर्या ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

ज्योतिका इन दिनों पति सूर्या के साथ फिनलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी ट्रिप से एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें उन्हें सूर्या संग एन्जॉय करते और रोमांटिक होते देखा जा सकता है.

वीडियो में कपल बर्फीली वादियों में घूम रहा है. दोनों स्लेज पर बैठकर ट्रैवल कर रहे हैं. ड्रिंक्स एन्जॉय कर रहे हैं होटल के कमरे में कोजी टाइम भी बिता रहे हैं.

इससे साफ है कि ज्योतिका और सूर्या के बीच सबकुछ ठीक है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि साल 2024 में वो ट्रैवल ही करने वाली हैं. जनवरी के साथ इसकी शुरुआत हो गई है.

मुंबई शिफ्ट होने की खबर पर भी ज्योतिका ने रिएक्शन दिया था. कहा गया था कि सूर्या की फैमिली से अनबन के चलते उन्होंने ऐसा किया है. एक्ट्रेस ने साफ कर दिया था कि ऐसा नहीं है.

एक्ट्रेस ने कहा था, 'कोविड पैनडेमिक के दौरान मेरे पेरेंट्स को दो-तीन बार वायरस ने अपनी गिरफ्त में लिया था. तब मैं उनसे नहीं रह पाई थी. मैंने 25-27 साल चेन्नई में अपने परिवार से दूर रहकर काटे हैं.'

'ऐसे में मैंने सोचा कि अब उनके पास रहना जरूरी है.' एक्ट्रेस ने अपने जवाब से साफ कर दिया था कि वो कुछ ही वक्त के लिए मुंबई आई हैं. उनका मकसद अपने पेरेंट्स के साथ रहना है.

जल्द ही ज्योतिका को अजय देवगन के साथ फिल्म 'शैतान' में देखा जाएगा. इसमें उनके साथ आर माधवन भी होंगे. उन्हें पति सूर्या के साथ फिल्म 'कंगुवा' में भी देखा जाने वाला है.