23 APR 2024
Credit: Instagram
सुरभि चंदना शादीशुदा लाइफ को बिंदास जी रही हैं. इन दिनों वो स्क्रीन पर तो नहीं दिख रहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर छाई हुई हैं.
2 मार्च को उन्होंने अपने 13 साल लॉन्ग बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाई थी. कपल इन दिनों मिनी वेकेशन पर है.
सुरभि ने इंस्टा पर पूल में मस्ती का वीडियो शेयर किया है. उनके पति करण भी यहां नजर आते हैं.
दोनों का पूल के अंदर फुलऑन रोमांस चालू है. दोनों एक दूसरे को पैंपर करते हैं. किस करने का मौका नहीं छोड़ते.
सुरभि का ये वीडियो बताता है कपल साथ में कितना खुश है. सुरभि ने पूल में डांस भी किया.
एक्ट्रेस ने व्हाइट मोनोकनी पहनी हुई है. वहीं उनके पति शर्टलेस नजर आते हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री दिखती है.
इस वीडियो के साथ सुरभि ने प्यारा सा कैप्शन लिखा- इश्क. अभी ऐन लिखूं तू सोचे मुझे.
''फिर शीन लिखूं तेरी नींद उड़े, जब काफ लिखूं तुझे कुछ कुछ हो. मैं इश्क लिखूं तुझे हो जाए.''
फैंस के बीच कपल की केमिस्ट्री हिट है. इस मिनी वेकेशन से पहले कपल उत्तराखंड घूमने गया था.