करोड़पति एक्टर के प्यार में TV एक्ट्रेस, शादी से पहले टली वेडिंग डेट, कब बनेगी दुल्हन?

15 June 2024

Credit: Social Media

सुरभि ज्योति टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'कुबूल है' शो से घर-घर में खास पहचान मिली.

कब शादी करेगी एक्ट्रेस?

सुरभि ज्योति बीते लंबे समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.

पहले ऐसी चर्चा थी कि एक्ट्रेस मार्च 2024 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सुरी से शादी रचाएंगी. लेकिन मार्च का महीना निकल गया और सुरभि की शादी नहीं हुई.

लेकिन अब HT की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि और उनके ड्रीम मैन सुमित ने शादी की डेट को आगे खिसका दिया था, क्योंकि शादी की कुछ तैयारियां पेंडिंग थीं.

HT को सूत्र ने बताया- पहले प्लान मार्च में ही शादी करने का था. सुरभि ने राजस्थान में वेडिंग वेन्यू देखने भी शुरू कर दिए थे. 

वेडिंग वेन्यू फाइनल करने के लिए सुरभि कई बार उदयपुर, जयपुर और जोधपुर भी गई थीं. लेकिन सुरभि को जो डेट्स चाहिए थीं, वो नहीं मिल रही थीं. इसलिए कपल को अपनी शादी को पोस्टपोन करना पड़ा.  

एक दूसरे सूत्र ने बताया कि कपल की शादी में सिर्फ वेडिंग वेन्यू ही रुकावट नहीं बना था, बल्कि उनकी शादी की कई तैयारियां भी पेंडिंग थीं.

सूत्र ने कहा- सुरभि का वेडिंग लहंगा रेडी नहीं था, लेकिन फिर भी वो पैनिक नहीं हुई थीं. सुमित और सुरभि हर चीज शांत रहकर करना चाहते थे. उन्हें शादी करने की कोई जल्दबाजी नहीं है. 

कपल अब नवंबर या दिसंबर में शादी करने के बारे में प्लानिंग कर रहा है. हालांकि, अभी शादी की तारीख फाइनल नहीं हुई है. 

बता दें कि सुरभि के होने वाले पति जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.