16 MAY 2025
Credit: Instagram
कुबूल है और नागिन जैसे बड़े शोज में दिखीं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो कई टॉप हीरो संग काम कर चुकी हैं.
सुपरनैचुरल शो नागिन में उनकी जोड़ी पर्ल वी पुरी संग बनी थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के लोग दीवाने हो गए थे. उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी.
अब एक्ट्रेस की शादी हो चुकी है. बावजूद इसके फैंस पर्ल संग उनका नाम जोड़ते हैं. एक्ट्रेस से कहते हैं पर्ल से शादी करें, पति को छोड़ दें.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुरभि ने लिंकअप रूमर्स पर बात की है. उन्होंने बताया कि पति को ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो सिक्योर स्पेस में हैं.
सुरभि ने बताया उनके पति बहुत मैच्योर हैं. उनके और पति के बीच इस पर कोई बात नहीं होती. मजाक में भी वो लोग इन चीजों पर रिएक्ट नहीं करते.
सुरभि ने कहा- लोग मुझे आज भी कहते हैं पर्ल से शादी कर लो. एक्टर संग उनकी फोटोज को एडिट करके लगाते हैं.
एक्ट्रेस ने ये भी माना कि वो समझती हैं ये सब फैंस का प्यार है. इसलिए वो भी इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं.
सुरभि ने अक्टूबर 2024 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी की थी. कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है.
सुरभि टीवी के साथ ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी दिखती हैं. वो वेब शो गुनाह में दिखी थीं. उनका पिछला शो नागिन 3 था.