रोका सेरेमनी में झूमी TV एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले- डिजाइनर के कपड़े मांगकर पहने?

15 Feb 2024

Credit: Instagram

'नागिन 6' फेम सुरभि चंदना 13 साल की डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने जा रही हैं. शादी मार्च के पहले हफ्ते में है. 

ट्रोल हुईं सुरभि 

शादी से पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुशी से उछलते-कूदते दिख रही हैं.

18 सितंबर को गोवा में धूमधाम से सुरभि का रोका हुआ था. फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी फंक्शन में चार चांद लगाती दिखी.

एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो से उनकी खुशी साफ जाहिर हो रही है. रोका सेरेमनी में वो होने वाले पति संग मस्त होकर झूमती-गाती दिखाई दे रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा- सितंबर महीना हमारे लिये सच में स्पेशल है. हम दोनों का बर्थडे भी इसी महीने में होता है. इसलिए हमने सितंबर में रोका करने का फैसला किया.

'गोवा में तीन दिन तक वेकेशन और रोका सेरेमनी का जश्न चला. शर्मा और चंदना के साथ खूब मस्ती की.' सुरभि का वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गये हैं. एक ने लिखा कि क्या लहंगा डिजाइनर से मांग कर पहना है? 

वहीं दूसरे ने लिखा बाकी सब ठीक है, लेकिन हर बार बताना जरूरी नहीं है कि आपका रिश्ता 13 साल पुराना है. वहीं कुछ ने लिखा कि जरूर रोका सेरेमनी के आउटफिट्स भी जुगाड़ से लिये होंगे.

बता दें कि हाल ही में फैशन डिजाइनर आयुष केजरीवाल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सुरभि चंदना ने अपनी शादी के लिए फ्री में कपड़े मांगे हैं. पूरे विवाद पर एक्ट्रेस का अब तक जवाब नहीं आया है.