23rd January 2021

ब्लैक ड्रेस में सुरभि का बोल्ड अवतार देखा आपने? 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. 

Credit: officialsurbhic instagram 

सुरभि चंदना एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी बेहद मशहूर हैं. 

Credit: officialsurbhic instagram 

टीवी की नागिन सुरभि का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट खासी सुर्खियां बटोर रहा है. 

Credit: officialsurbhic instagram 

लेटेस्ट फोटोशूट में सुरभि ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

Credit: officialsurbhic instagram 

सुरभि के इस वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस में फ्रंट पर बेहद बोल्ड कट नजर आया. 

Credit: officialsurbhic instagram 

सुरभि चंदना ने इस लिबास के साथ गोल्डन ईयरिंग्स और रिंग्स कैरी किए. 

Credit: officialsurbhic instagram 

सुरभि तस्वीरों में अलग-अलग पोज में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

Credit: officialsurbhic instagram 

सुरभि ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया- 'Better And THINNER In Black'

Credit: officialsurbhic instagram 

तस्वीरे पोस्ट होते ही कमेंट्स सेक्शन में सुरभि के फैंस ने इमोजी की बारिश कर दी. 

Credit: officialsurbhic instagram 

हाल ही में सुरभि ने मालदीव वैकेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो गई थीं. 

Credit: officialsurbhic instagram 

सुरभ‍ि को इश्कबाज सीर‍ियल में अन‍िका ओबेरॉय के रोल से लोकप्रियता मिली थी. 

Credit: officialsurbhic instagram 

संजीवनी में डॉ. इशानी और फिर नागिन 5 में बानी सिंघान‍िया के किरदार ने उन्हें और मशहूर बना दिया .

Credit: officialsurbhic instagram 
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More