ब्लैक ड्रेस में सुरभि का बोल्ड अवतार देखा आपने?
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
Credit: officialsurbhic instagramसुरभि चंदना एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी बेहद मशहूर हैं.
Credit: officialsurbhic instagramटीवी की नागिन सुरभि का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट खासी सुर्खियां बटोर रहा है.
Credit: officialsurbhic instagramलेटेस्ट फोटोशूट में सुरभि ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं.
सुरभि के इस वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस में फ्रंट पर बेहद बोल्ड कट नजर आया.
सुरभि चंदना ने इस लिबास के साथ गोल्डन ईयरिंग्स और रिंग्स कैरी किए.
सुरभि तस्वीरों में अलग-अलग पोज में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
सुरभि ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया- 'Better And THINNER In Black'
तस्वीरे पोस्ट होते ही कमेंट्स सेक्शन में सुरभि के फैंस ने इमोजी की बारिश कर दी.
हाल ही में सुरभि ने मालदीव वैकेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो गई थीं.
Credit: officialsurbhic instagramसुरभि को इश्कबाज सीरियल में अनिका ओबेरॉय के रोल से लोकप्रियता मिली थी.
Credit: officialsurbhic instagramसंजीवनी में डॉ. इशानी और फिर नागिन 5 में बानी सिंघानिया के किरदार ने उन्हें और मशहूर बना दिया .
Credit: officialsurbhic instagram