10 May 2024
Credit: Instagram
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी 2 मार्च 2024 को हुई थी. पति करण शर्मा संग वो मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
शादी के 2 महीने बाद उन्होंने चूड़ों को अलविदा कहा. चूड़ों को एक खास रस्म (चूड़ा वाधना रस्म) के जरिए निकाला गया.
शादी के चूड़ों को निकालते हुए सुरभि काफी इमोशनल हुईं. वो अभी से अपने इन चूड़ों को मिस कर रही हैं.
उन्होंने कैप्शन लिखा- ये चूड़ा मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया था. इसका अपना एक फैन बेस भी है.
अक्षय तृतीया के खास मौके पर मेरे दिल के टुकड़े को अलविदा कहने का वक्त आ गया. ताकि इसे हमेशा के लिए संरक्षित रखा जा सके.
वीडियो में सुरभि की सास उनके शादी के चूड़ों को उतारती दिखीं. इन चूड़ों को दूध में धोकर लाल चुनर में लपेटा जाता है.
इसके बाद सास सुरभि की टीका लगाती हैं, गोल्डन चूड़ियां पहनाती हैं. चूड़ों को पूजा के बाद मंदिर में रख दिया जाता है.
इस पूरी रस्म के दौरान सुरभि को इमोशनल देखा गया. अपने सूनों हाथों को देख वो चूड़ों को याद करती दिखीं.
सुरभि का ये वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. उनका कहना है- वो भी सुरभि के चूड़ों को मिस कर रहे हैं. ये उनके लुक में चार चांद लगाते थे.