टीवी की 'नागिन' का बिकिनी लुक, फैन्स ने बताया- सिजलिंग
सुरभि चंदना आजकल थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
ब्लू बिकिनी में सुरभि ने कई फोटोज अपलोड की हैं.
स्विमिंग पूल किनारे सुरभि अपनी अदाओं से फैन्स को लुभाती दिख रही हैं.
क्रॉस कट बिकिनी और टाई एंड डाई लोअरवियर के साथ सुरभि ने नेक में चोकर पहना है.
बालों को खुला रखकर कानों में हूप्स डाले हैं. न्यूड मेकअप किया है.
इस ब्लू बिकिनी के ऊपर सुरभि ने व्हाइट क्रोशिया काफ्तान कैरी किया है.
सुरभि चंदना अपने इस बिकिनी लुक में फैन्स का तापमान बढ़ाती नजर आ रही हैं.
सुरभि को समंदर किनारे वेकेशन पर जाना बहुत पसंद है.
फैन्स कॉमेंट सेक्शन में सुरभि को हॉट और ग्लैमरस बता रहे हैं.