बिकनी में सुरभि चांदना का लुक हुआ वायरल

6 August 2021 By- Khushboo Vishnoi Photo Credit- officialsurbhic Instagram

सुरभि चांदना टीवी शो 'नागिन 5' में अपनी शानदार भूमिका के साथ फैन्स की फेवरेट बनी हैं. 

वह अपने चुलबुले और खुशमिजाज रवैये के लिए मशहूर हैं.

एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बेहतरीन फैशन सेंस और फिटनेस के लिए जाना जाता है. 

कुछ ही समय पहले एक्ट्रेस मालदीव वेकेशन के लिए गई थीं, जहां उन्होंने अपने बिकनी लुक से फैन्स को हैरान कर दिया.

मल्टी कलर बिकनी से लेकर स्नेक प्रिंट बिकनी तक में सुरभि काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज देखते ही देखते वायरल हो रही हैं.

बिकनी के साथ उन्होंने एथनिक जूलरी कैरी की है जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है. 

इसके अलावा सुरभि समंदर किनारे ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती भी नजर आईं.

सुरभि चंदना शो 'इश्कबाज' से मशहूर हुई थीं, जिसमें उन्होंने एक्टर नकुल मेहता के साथ काम किया था.

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां