साड़ी से लेकर बिकिनी, कमाल लगती हैं सुरभि 

By: Pooja Saha Pic Credit: officialsurbhic instagram 11th September 2021

टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं.

सुरभि ने इश्कबाज और नागिन से लोगों का खूब प्यार जीता!

सुरभि अपने असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं.

सुरभि इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं.

साड़ी से लेकर बिकिनी तक...सुरभि हर ड्रेस में लाजवाब लगती हैं. 

सुरभि के तस्वीरों की फैंस जमकर तारीफ करते हैं.

कैजुअल से लेकर एथनिक और बोल्ड हर लुक में सुरभि कमाल लगती हैं. 

साल 2009 में सुरभि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

उनका पहला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' था. इसमें उन्होंने कैमियो किया था. 

2014 से 2015 तक सुरभि ने सीरियल 'कुबूल है' में मूक और बधिर लड़की हया का किरदार निभाया था. 

2015 में सुरभि ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया. बॉबी जासूस से उन्होंने आमना का किरदार निभाया था. 

हाल ही में सुरभि का 'बेपनाह इश्क' म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...