सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कपल रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनकी मां डीना पाठक हमेशा उन्हें पंकज को लेकर वॉर्निंग देती थीं.
सुप्रिया की मां को नहीं था भरोसा
सुप्रिया की मां डीना पाठक भी हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वो अपनी बेटी सुप्रिया को हमेशा कहती थी कि पंकज उन्हें छोड़ देंगे.
सुप्रिया पाठक के मुताबिक, इसका कारण पंकज कपूर की पहली शादी का टूटना था. पंकज ने पहले एक्ट्रेस नीलिमा अजीम से ब्याह रचाया था. शाहिद कपूर कपल के बेटे हैं.
नीलिमा से तलाक के बाद पंकज ने 1988 में सुप्रिया से शादी की थी. इसके चलते डीना को कभी भी बेटी और दामाद की शादी पर भरोसा नहीं हुआ.
मां के बारे में सुप्रिया बताती हैं, 'मेरी मां ने अपनी जिंदगी के आखिरी कुछ सालों तक भी मेरे ख्यालों को बदलने की कोशिश की. मेरे दो बच्चे होने के बावजूद.'
उन्होंने आगे कहा, 'मां हमेशा कहती थीं 'वो तुम्हें छोड़ देगा.' मैं जवाब देती थी, 'हां, ठीक है, अब क्या कर सकते हैं.' ये कई सालों तक चला. वो कहती थी, 'तुमने गलती कर दी है, वो तुम्हें छोड़ देगा.' मैं कहती थी, 'कोई बात नहीं, मैं मैनेज कर लूंगी.'
सुप्रिया की बहन और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने इसपर कहा कि उनकी मां हर बात को लेकर दिन-रात चिंता करती थीं. उन्होंने कहा कि सुप्रिया खुश थीं तो चिंता का क्या फायदा.
इसी इंटरव्यू में सुप्रिया ने शाहिद के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'शाहिद सबसे क्यूट बेबी थे, जो मैंने देखा था. वो बहुत प्यारे बच्चे थे. जब हम मिले थे हमने एकदम एक दूसरे को पसंद कर लिया था.'
सुप्रिया पाठक अभी भी शाहिद कपूर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्हें शाहिद की शादी में भी देखा गया था.