नशे में धुत 'जेलर' एक्टर ने थाने में किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

25 OCT 2023

Credit: Instagram

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर विनायकन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. विनायकन (Vinayakan) को केरल पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. 

जेलर एक्टर ने किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक, विनायकन ने नशे की हालत में एक पुलिस स्टेशन में खूब हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. 

बताया जा रहा है कि एक्टर ने शाम के वक्त नशे में एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में दुर्व्यवहार किया था. जिस अपार्टमेंट में वह रहते हैं, वहां भी उन्होंने हंगामा किया था, इसकी शिकायत मिलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. 

लेकिन थाने में भी उन्होंने गलत बर्ताव किया और फिर पुलिस स्टेशन के कामों में बाधा डालने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया- एक्टर को पुलिस स्टेशन में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

अधिकारी ने ये भी बताया कि एक्टर को मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. 

जांच के बाद अस्पताल से पुलिस के साथ निकलते समय विनायकन ने मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया. 

हालांकि, बाद में पुलिस ने एक्टर को जमानत पर छोड़ दिया.