27 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैंप वॉक करते हुए मुंह के बल गिरी 58 साल की सुपरमॉडल
पेरिस फैशन वीक 2023 के चर्चे किसी न किसी वजह से लगातार हो रहे हैं. अब इस इवेंट से सुपरमॉडल क्रिस्टेन मक्मेनामी का वीडियो वायरल हुआ है.
रनवे पर गिरीं मॉडल
58 साल की क्रिस्टेन मक्मेनामी, लग्जरी डिजाइनर वैलेंटिनो के spring 2023 haute couture शो में वॉक कर रही थीं.
रैंप वॉक करते हुए क्रिस्टेन अपनी हाई हील्स की वजह से लड़खड़ाईं और गिर गईं.
सुपरमॉडल के गिरने के बाद कुछ लोग उनकी मदद के लिए उठे. लेकिन मॉडल ने खुद को संभालते हुए अपनी हील्स को निकाल दिया.
मॉडल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स वैलेंटिनो ब्रांड को खरी-खरी सुना रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि इटैलियन लग्जरी फैशन ब्रांड वैलेंटिनो के हर शो में हील्स से जुड़ी दिक्कत होती है.
यूजर्स का कहना ये भी है फैशन हाउस की बनाई हील्स में चलना मुश्किल होता है.
कई यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद वो कभी इस ब्रांड के फुटवियर को नहीं खरीदेंगे.
ये भी देखें
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू