न्यूड मॉडल को स्प्रे से पहनाया आउटफिट
हॉलीवुड की सुपरमॉडल बेला हदीद पेरिस फैशन वीक में अलग अंदाज में नजर आईं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामबेला हदीद अपनी कैटवॉक के लिए न्यूड लुक में पहुंची थीं, लेकिन फिर उनकी ड्रेस को स्प्रे से बनाया गया.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामरिपोर्ट्स के मुताबिक, बेला की ड्रेस Fabrican नाम के स्प्रे मैटेरियल से बनी थी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामये स्प्रे मैटेरियल सूखने के बाद पहनने लायक हो जाता है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइवेंट के स्टेज पर बेला हदीद अंडरवियर और हील्स पहने आई थीं. इसके बाद स्प्रे से उनकी ड्रेस बनाई गई.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामसोशल मीडिया पर सुपरमॉडल के इस लुक ने हलचल मचा दी है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामस्प्रे पेंट से ड्रेस बनने के बाद बेला ने रैंप वॉक किया और सबका दिल जीत लिया.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामसुपरमॉडल का फाइनल लुक एक ऑफ शोल्डर और हाई स्लिट वाली ड्रेस का था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइसी के साथ बेला हदीद ने अपना नाम फैशन के इतिहास में दर्ज करवा लिया है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम