3 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तीसरे बच्चे का सिंगर ने किया वेलकम, पत्नी बोली- 5 बच्चों की मां बनूंगी

मॉडल चाहती हैं 5 बच्चे

फेमस सिंगर एडम लिवाइन और उनकी पत्नी Behati Prinsloo ने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है. अब मॉडल का कहना है कि वो और बच्चे चाहती हैं.

Behati ने बच्चे के जन्म के बाद एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एडम संग अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, हमें हमेशा से दूसरा बच्चा चाहिए था. एक समय पर मेरे पास दो साल में दो छोटे बच्चे थे और मैंने सोचा कि अब और नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि वो पांच बच्चे चाहती हैं. वो बड़ा परिवार चाहती हैं. वो देखेंगी आगे क्या होता है. लेकिन इसकी कोई लिमिट नहीं है.

Behati कहती हैं कि उन्हें अपने पति एडम को बच्चों के साथ समय बिताते देखना पसंद है. इसीलिए उन्होंने तीसरा बच्चा करने का फैसला लिया था.

मॉडल, पति एडम संग काम भी करती हैं. वो कहती हैं कि वो और एडम शुरू से साथ में कुछ करना चाहते थे. दोनों साथ काम करने में काफी मजा ले रहे हैं.

वैसे पिछले कुछ महीनों में एडम के चीटिंग के किस्से भी खूब सुनने को मिले हैं.

Behati की प्रेग्नेंसी के समय एक मॉडल ने सामने आकर बताया था कि उनका रिश्ता एडम से रहा है.

एडम ने माना था कि उनसे गलती हुई है. उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है. हालांकि इससे उनका रिश्ता खत्म नहीं हुआ.