01 june, 2022

जब डॉक्टर बन चोटिल शख्स का सनी ने किया इलाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Pic credit: sunnyleone instagram

आए दिन वह अपने फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं.

Pic credit: sunnyleone instagram

अब सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: sunnyleone instagram

इस वीडियो में सनी एक चोटिल शख्स का इलाज करती हुई दिख रही हैं.

Video credit: sunnyleone instagram

शख्स के घुटने पर लगी चोट के ऊपर सनी दवा लगाते दिख रही हैं, जिसपर शख्स को दर्द से चीखते देख वह खुश हो रही हैं.

Video credit: sunnyleone instagram

अगर वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस फिल्म पत्ता में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.

Pic credit: sunnyleone instagram

इसके साथ ही वह पीरियड ड्राम फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Pic credit: sunnyleone instagram

  बता दें कि सनी इससे पहले एक पहेली लीला, जिस्म 2 जैसी फिल्मों में भी अपने अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं.

Pic credit: sunnyleone instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More