3 August 2025
Photo: Instagram @sunnyleone
करणजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं. साल 2017 में सनी ने निशा को गोद लिया था. वो लातूर से हैं. पर वो 9 साल की हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @sunnyleone
वहीं, साल 2018 में सनी दोबारा मां बनीं. इस बार सेरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस ने दो बेटों का इस दुनिया में स्वागत किया था. हाल ही में सनी अपने तीनों बच्चों के साथ स्पॉट हुईं.
Photo: Instagram @sunnyleone
इस दौरान सनी ने पिंक शर्ट और जीन्स पहनी हुई थी. बालों को खुला रखा था और सनग्लासेस से खुद को स्टाइल किया हुआ था. साथ में तीनों बच्चे थे.
Photo: Instagram @sunnyleone
बेटी निशा ने सिम्पल आउटफिट पहना था. दोनों बेटे भी काफी कैजुअल, डेपर लुक में नजर आए. पैप्स के कैमरे में सनी अपने बच्चों के साथ कैद हुईं.
Photo: Instagram @sunnyleone
सनी के बच्चे इतनी जल्दी बड़े हो गए, फैन्स देखकर शॉक्ड हैं. वरना अभी तक तीनों की फोटोज सनी ने कुछ खास शेयर नहीं कीं. सोशल मीडिया पर भी ये कम ही एक्टिव नजर आती हैं.
Photo: Instagram @sunnyleone
फैन्स के बीच सनी के बच्चों को लेकर चर्चा हो रही है. कोई भी तीनों को पहचान नहीं पा रहा है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना ये भी है कि वक्त कितनी जल्दी बीत जाता है.
Photo: Instagram @sunnyleone
बता दें कि सनी पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, सेरोगेसी और बेटी को अडॉप्ट करने को लेकर वो अक्सर ही इंटरव्यूज में बात करती नजर आई हैं.
Photo: Instagram @sunnyleone