एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस रहीं सनी, झेलीं दिक्कतें-हुई बदतमीजी? एक्ट्रेस ने बताया सच

23 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

सनी लियोनी बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले एडल्ट फिल्मों की स्टार रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने उन दिनों के अनुभव को लेकर कई बातें बताई. बताया कि कैसे वो अपने वीडियोज पर कंट्रोल रखती थीं.

सनी ने शेयर किए अनुभव

सनी ने मिया खलीफा के एक्सपीरियंस पर भी बात की. मिया ने तीन महीने एडल्ट इंडस्ट्री में बिताए थे, लेकिन इतने दिनों में उन्होंने 8.75 लाख की कमाई की थी. उन्होंने अपने बुरे एक्सपीरियंस बताए थे.

मिया ने कहा था कि उन्हें कुछ ही अमाउंट दिए गए थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स आज भी उन वीडियोज से लाखों कमा रहे हैं. इस बात से उन्हें बहुत दुख होता है. 

सनी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा- मैंने इस इंडस्ट्री में कई साल बिताए हैं, लेकिन मेरा ऐसा कोई भी अनुभव नहीं रहा है. 

मुझसे कभी किसी ने कोई बदतमीजी नहीं की. मैंने बहुत अच्छे लोगों के साथ काम किया है. मेरी कोई डरावनी कहानी नहीं है. मैं हमेशा अपने कॉन्ट्रैक्ट बहुत ध्यान से पढ़ती थी. 

मैं कोई भी सिंगल लाइन की गलती भी ठीक करवाती थी. हमेशा अपने काम का कंट्रोल अपने पास रखती थी. मैं उसे एक बिजनेस की तरह ही देखती थी. इसलिए हमेशा कुछ अच्छा ही पा रही थी.

मैं समझती हूं कि इस इंडस्ट्री के हर किसी के लिए अलग अलग साइड्स होते हैं. लेकिन मेरा अनुभव सबसे अलग था. मैंने कोई बेकार एक्सपीरियंस फील नहीं किया.

सनी ने जिस्म 2 से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. एक्ट्रेस ने इस पर बात करते हुए कहा कि तब मुझे नहीं पता था कि फिल्म मेकर महेश भट्ट कौन हैं.

सनी की 'केनेडी' हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी. फिल्म के लिए 7 मिनट तक तालियां बजती रही थीं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है.