रेत पर लेटीं सनी लियोनी, लहरों के बीच दिखाई कातिल अदाएं
सनी लियोनी अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं.
सनी इन दिनों गोवा में हैं और MTV Splitsvilla की शूटिंग कर रही हैं.
सनी इस डेटिंग शो में कंटेस्टेंट्स की क्लास तो लगाती ही हैं, साथ ही अपनी अपीयरेंस से जादू भी बिखेरती हैं.
सनी ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया जहां वो समंदर के पानी में लेटे कातिल अदाएं देती नजर आईं.
सनी शो पर हर दिन कमाल के आउटफिट में अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
लेकिन यहां तो उन्होंने पानी में आग ही लगा दी. फैंस उनके इंस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं.
सनी ने ऑरेंज बिकिनी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन दिया- पानी आया....
सनी ने हाल ही में शो पर उर्फी जावेद की तारीफ की थी. उन्हें उर्फी का हंसों वाला आउटफिट बेहद पसंद आया था.
आपको सनी की ये सिजलिंग अदाएं कैसी लगी? बताइएगा जरूर