एक्ट्रेस ने सरोगेसी से किए 2 बच्चे, चुकाई मोटी कीमत, सरोगेट मां को हर हफ्ते देती थी खूब पैसे

28 Aug 2025

Photo: X/@SunnyLeone

करणजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं. साल 2017 में सनी ने निशा को गोद लिया था. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

सरोगेसी पर बोलीं सनी लियोनी

Photo: X/@SunnyLeone

वहीं साल 2018 में सनी दोबारा मां बनीं थी. उस वक्त सरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस ने दो बेटों का इस दुनिया में वेलकम किया था.

Photo: X/@SunnyLeone

अब हाल ही में एक्ट्रेस सनी ने एक पॉडकास्ट में सरोगेसी में आए खर्च के बारे में बात की. इसी के साथ एक्ट्रेन ने इस पर हुए खर्चे का भी खुलासा किया.

Photo: X/@SunnyLeone

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट में कहती हैं, 'आज माता-पिता बनने के तरीकों को जानने के बारे में है.' इस पर सनी ने खुलकर अपना जवाब दिया.

Photo: X/@SunnyLeone

सनी ने कहा, 'मेरे मन में हमेशा एक बच्चा गोद लेने का आइडिया था. जिस दिन मैंने IVF प्रक्रिया करवाई, उसी दिन उन्हें एक बच्ची निशा को गोद लेने की मंजूरी मिल गई.

Photo: X/@SunnyLeone

जब सोहा ने पूछा कि क्या उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह खुद गर्भधारण नहीं करना चाहती थीं? इस पर सनी ने कहा, 'हां, मैंने ऐसा नहीं किया.'

Photo: X/@SunnyLeone

इसके बाद जब सनी से पूछा गया कि सरोगेसी में उन्हें क्या-क्या खर्च उठाने पड़े तो एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने सरोगेट मां को साप्ताहिक पैसे दिए. उनके पति को भी छुट्टी पर जाने के लिए पैसे दिए.'

Photo: X/@SunnyLeone

सनी ने कहा, 'कुल मिलाकर हमने बहुत पैसे खर्च किए. हमारे पैसों से सरोगेट ने एक बड़ा घर खरीदा और एक भव्य शादी रचाई.'

Photo: X/@SunnyLeone

बता दें कि सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से 2011 में शादी की थी. 2017 में उन्होंने बेटी निशा को गोद लिया और 2018 में उनके जुड़वां बेटे नूह और अशर का जन्म सरोगेसी से हुआ.

Photo: X/@SunnyLeone