पति डेनियल के साथ रेड साड़ी में सनी बास्केटबॉल खेलती नजर आ रही हैं.
तेजी से बॉल पकड़ने की कोशिश कर रहीं सनी पर रेड साड़ी काफी सूट कर रही है.
सनी ने कैप्शन लिखा है - बेस्ट फ्रेंड को टैग करें.
फैन्स को सनी का बॉस्केटबॉल खेलना देख बेहद पसंद आ रहा है.
Video Credit: Sunny Leone Instagramतस्वीर में सनी अपने पति से बॉल छीनने की कोशिश करते दिख रही हैं.
साड़ी बांधे सनी आराम से डेनियल को डिफेंड करने की कोशिश कर रही हैं.
जिस्म 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर सनी लियोनी आज करोड़ों फैन्स की जान बन चुकी हैं.
हाल ही में सनी एक्शन सीरिज अनामिका में नजर आईं थीं.