11 Aug 2025
Photo: Instagram/@sunnyleone/@realDonaldTrump
सनी लियोनी ने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कहकर 'बिग बॉस 9' से इंडस्ट्री में कदम रखा और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. अब वो US छोड़ भारत में सेटल हैं और बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.
Photo: Instagram/@sunnyleone
सनी लियोनी के फिल्मों में आइटम नंबर को खूब पसंद किया है. वो बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की कई बड़ी फिल्मों में भी आइटम नंबर कर चुकी हैं.
Photo: Instagram/@sunnyleone
हाल ही में सनी लियोनी ने बीबीसी हिंदी से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैसे देखती हैं? इस पर उन्होंने अपना जवाब दिया.
Photo: Instagram/@realDonaldTrump
एक्ट्रेस सनी ने कहा,' ये एक मुश्किल सवाल है. कोविड के दौरान हमारे घर में एक रूल था. तब मैं कैलिफोर्निया में रहती थी. जहां ट्रंप के खिलाफ जबरदस्त माहौल था.'
Photo: Instagram/@sunnyleone
'इस दौरान हमने तय किया था कि जब भी हम अपने दोस्तों को बुलाएं या कोई भी कार्यक्रम हो, तो वहां राजनीति की कोई बात नहीं होगी. क्योंकि जैसे ही राजनीति की बात होती है, दोस्ती खतरे में पड़ जाती है.'
Photo: Instagram/@sunnyleone
सनी ने आगे कहा, 'आज का दौर ऐसा है कि बीच को कोई रास्ता नहीं बचा है. या तो लोग उनसे नफरत करते हैं या फिर उन्हें पसंद करते है. बीच का कोई रास्ता नहीं है.'
Photo: Instagram/@sunnyleone
'मैं बस ये उम्मीद करती हूं कि हम फिर उस दौर में लौटे जहां हम लीडर्स को प्यार करें. ट्रंप के बारे में मुझे कुछ बातें अच्छी लगती हैं, और कुछ बाते हैं जहां मैं सोचती हूं. OMG बस अब बोलना बंद करो.'
Photo: Instagram/@sunnyleone
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो कुछ हो रहा है. उसमें कुछ चीजें बेवजह हैं. कुछ जरूरी हैं. मैं उस बीच वाले इंसान की तरह हूं, जो चाहता है कि हम उस इंसान को प्यार करें, जिसको हमने चुना.'
Photo: Instagram/@sunnyleone
बता दें कि सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी अपने किसी लेटेस्ट प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं दी है.
Photo: Instagram/@sunnyleone