36 के एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, अब चढ़ेगा घोड़ी, सनी लियोनी के साथ कर चुका रोमांस

21 NOV 2023

Credit: @TanujVirwani

सनी लियोनी संग वन नाइट स्टैंड फिल्म में रोमांस कर चुके तनुज वीरवानी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

रति अग्निहोत्री के बेटे हैं तनुज

उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब से सगाई कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. 

ड्रीमी फोटो शेयर कर तनुज ने लिखा- यह न तो सफर है, जो सबसे अधिक मायने रखती है, न ही यह मंजिल है.

यह कंपनी है. मैं अपना बाकी जीवन आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकता तान्या, परिवार में आपका स्वागत है.

फोटोज में एक्टर गर्लफ्रेंड तान्या के साथ काफी रोमांटिक पोज में नजर आए हैं. वो उन पर प्यार लुटाते, कंधे पर किस करते दिखे. 

वहीं एक फोटो में तान्या तनुज के कंधे पर हाथ रखे अपनी डायमंड इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

तनुज की सगाई की ड्रीमी तस्वीरें देख फैंस ने भी उन्हें खूब बधाई दी. फैंस ने कहा - आप दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. 

वहीं मां रति अग्निहोत्री ने कमेंट कर हर किसी को शुक्रिया अदा किया और कहा- आप सभी का धन्यवाद. आपके प्यार भरी दुआओं का भी शुक्रिया. 

कपल ने अभी तक शादी की डेट पर कोई कन्फर्मेंशन नहीं दिया है. लेकिन सूत्रों की माने तो अगले साल की शुरुआत में सात फेरे लेंगे.