सनी लियोनी एक वक्त एडल्ट स्टार थीं. आज वो ये काम छोड़ चुकी हैं. सनी बॉलीवुड हीरोइन बन गई हैं.
आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को प्रूव कर चुकी हैं. हालांकि उनके लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही.
सनी आज भी धर्मा प्रोडक्शन और यश राज फिल्म्स संग काम करने के सपने देखती हैं. उम्मीद है जल्द वो वक्त भी आएगा.
एक पोडकास्ट में सनी ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव को शेयर किया. सनी को खुशी हैं कि बेस्ट कंपनियों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला.
सनी ने बताया कि किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले वो कॉन्ट्रैक्ट अच्छे से पढ़ती थीं. सावधान रहती थीं कहीं कोई उन्हें ग्रांटेड ना ले.
सनी ने कहा- मेरे एडल्ट फिल्म करियर का बेस्ट पार्ट था कि मैंने बेस्ट कंपनियों के साथ काम किया. जिनकी तुलना मैं यहां के धर्मा और यशराज से कर सकती हूं.
मैं हर कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ती थी. ताकि उन कंपनियों को वो मिले जो वो चाहते थे और मुझे वो जो मैं चाहती थीं. मैंने सुनिश्चित किया था कि कोई मेरा कभी भी फायदा ना उठाए.
सनी ने कहा- एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी थी क्योंकि मैं धीमी रफ्तार से काम करती थी. उनके मुताबिक वहां दोगुनी मेहनत और कोशिश करनी पड़ती थी.
सनी ने बताया उन्हें हमेशा दोगुनी या तिगुनी मेहनत करनी पड़ती है. जहां वो पहुंचना चाहती हैं, पहुंच जाती हैं, लेकिन उसके लिए अभी भी समय लगता है.
वर्कफ्रंट पर सनी की फिल्म केनेडी का 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. इंडिया में अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.