14 Feb 2023
Source -Instagram
दर्द में सनी लियोनी, टूटी गर्दन! बोलीं- काम तो करना पड़ेगा
सनी को क्या हुआ?
सनी लियोनी फैंस की चहेती हैं. एक्ट्रेस अपने वीडियोज के जरिए सबसे कनेक्टेड रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस दुबई एक डांस परफॉर्मेंस के लिए पहुंचीं, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में सनी की गर्दन में मेडिकल बैंड बंधा दिख रहा है और वो पंप के जरिए एक्सरसाइज करती दिख रही हैं.
सनी ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनकी गर्दन की तीन डिस्क डैमेज हो गई है. जिसकी वजह से उनकी हालत खराब हो सकती है.
सनी ने कहा- डॉक्टर ने मुझे आराम करने को कहा है, लेकिन काम तो करना पड़ेगा. सबका ध्यान रखना है.
इसके बाद सनी अपने ही फनी अंदाज में कहती हैं- पति है, बच्चे हैं, कुत्ता है, दो नैनी है, तीन ड्राइवर हैं, नहीं-नहीं ऐसे नहीं कहते.
वीडियो में सनी ने बताया कि ये नेक बैंड उन्हें बीच-बीच में 5 मिनट के लिए बांधना पड़ता है, ताकि स्लिप डिस्क से असर ना पड़े.
हालांकि सनी दर्द में हैं लेकिन उन्होंने इस वीडियो को इतने मजेदार तरीके से बनाया कि फैंस भी रिलेट कर रहे हैं.
कमेंट कर यूजर्स कह रहे हैं कि सनी आप बहुत प्यारे हो, इतने दर्द में भी आप एंटरटेन करना नहीं भूले.
ये भी देखें
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
शादी को हुए 20 साल, पहली बार फराह खान ने छुए सास के पैर, बोली- कैमरे के लिए...
फिल्म में शाहरुख को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- इतने बुरे दिन नहीं...
'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...', एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट, पैप्स ने वीडियो किया इंटरनेट पर वायरल