मुंबई की बारिश एन्जॉय करना भला किसे पसंद नहीं है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी बरसात के मौसम से प्यार है, लेकिन मुंबई की भारी बारिश की वजह से एक्ट्रेस का बड़ा नुकसान हुआ है.
एक्ट्रेस ने मुंबई की झमाझम तूफानी बारिश की वजह से 3 लग्जरी गाड़ियां खो दीं, जिसका उन्हें काफी दुख है.
HT संग बातचीत में सनी लियोनी ने कहा- मुझे आइडिया ही नहीं था कि इतनी ज्यादा बारिश भी होती है.
'शुरुआत में जब काम की वजह से मुंबई आई थी तब मैं समंदर के काफी नजदीक रहती थी. मेरे घर की दीवारों पर सीलन आ गई थी. मॉइस्चर की वजह से मेरा काफी सामान खराब हो गया था. लेकिन फिर भी मुझे बारिश पसंद है.'
'मॉनसून मेरे फेवरेट मौसम में से एक है. बारिश के बाद थोड़ी ठंडक हो जाती है. जब बाहर बारिश होती है तो मुझे अच्छा लगता है, लेकिन भीगना नहीं पसंद.'
सनी लियोनी ने कहा कि उन्होंने मॉनसून का भयावह रूप भी देखा है. एक्ट्रेस बोलीं- बारिश की वजह से मैं अपनी 3 कारें खो चुकी हूं, दो गाड़ियां तो एक ही दिन में खो दी थीं.
'ये बहुत डरावना था. मैं रोई थी, क्योंकि इंडिया में जब आप एक्सपेंसिव कार खरीदते हो तो बड़ा टैक्स भी देना पड़ता है. एक तो 8 सीटर मर्सिडीज थी.'
'मुझे बहुत दुख हुआ था, लेकिन फिर मैंने कहा ठीक है. लाइफ में ऐसा होता रहता है. हम चीजें बदल सकते हैं. किसी को चोट नहीं पहुंची ये एक अच्छी चीज है.'
सनी ने आगे कहा- मैं अब एक मेड इन इंडिया ट्रक चलाती हूं, जिसे मॉनसून के लिए बनाया गया है. पहले मैंने गलत गाड़ियां खरीद ली थीं. मुझे भारत में बनीं कारें बहुत पसंद हैं.
सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही एक तमिल फिल्म Quotation Gang में नजर आएंगी, जो इसी साल रिलीज होगी.