सनी लियोनी के किलर देसी लुक्स

By: Pooja Saha 24th July 2021

सनी लियोनी इस येलो बॉर्डर रेड ड्रेस में कहर ढा रही हैं. उन्होंने गोल्डन झुमके और लाल चूडियां भी पहन रखी हैं. 

सनी लियोनी का ये येलो आउटफिट बेहद खूबसूरत लग रहा है. 

सनी लहंगे के इस देसी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है.

ग्रीन और येलो मिक्स कुर्ता प्लाजो में सनी का इंडियन लुक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

ऑरेंज लहंगे में सनी का लुक फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.

इस वीडियो में सनी लियोनी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स दिखाती नजर आ रही हैं.

बप्पा में सामने लाल चूरीदार सूट में सनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

सनी का ये इंडियन ब्राइडल लुक भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

सनी लियोनी इस वीडियो में किसी गाने पर एक्शन करती नजर आ रही हैं

सनी लियोनी का ये फुल डांसिंग गेटअप भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

खेतो के बीच देसी इंडियन लुक में सनी बहुत खुश लग रही हैं. ऑफ व्हाइट स्कर्ट और प्रिंटेड ब्लाउज...साथ में दुपट्टा वाले लुक में सनी बहुत जच रही हैं

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...