'स्वर्ग' में सनी लियोनी! शेयर की तस्वीरें 

By: Pooja Saha Pic Credit: sunnyleone Instagram 09 Sept 2021

बॉलीवुड डीवा सनी लियोनी बीते कई दिनों से अपने मालदीव वेकेशन की सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. 


सनी किसी फोटो में लहरों के बीच एन्जॉय करती हुई दिख रही हैं, तो किसी में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. 

सनी ने बिकिनी में अपनी नई फोटो शेयर की है. ब्लू एंड व्हाइट लाइनिंग वाली बिकिनी में वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

हवा में लहराते सनी के खुले बाल और ब्लू कलर के बड़े से सनग्लासेस में सनी का लुक देखते ही बनता है.

सनी फोटो में किलर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. सनी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "स्वर्ग में एक और दिन." 

हर बार की तरह इस बार भी फैंस को सनी का बिकिनी लुक बेहद पसंद आ रहा है. 

इससे पहले सनी ने बरगंडी कलर की वन ऑफ शोल्डर कटआउट मोनोकनी में फोटो शेयर किया था. 

इसके अलावा, सनी ने बीच पर मस्ती करते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था.

फिलहाल सनी 'स्पलिट्सविला 13' में रणविजय के साथ बतौर होस्ट के तौर पर दिखाई दे रही हैं. 

सनी ने हाल ही में फिल्म Shero की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को श्रीजीत विजयन ने डायरेक्ट किया है. 

सनी ने हाल ही में अपने बच्चों और पति के साथ नए घर में शिफ्ट किया है. उन्होंने अपने नए घर की फोटो भी शेयर की थी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...